Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 17:44
इस्लामाबाद : सरकार के साथ शांति वार्ता में पाकिस्तानी तालिबान का प्रतिनिधित्व कर रहे दो वार्ताकारों ने अशांत उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी में सैन्य नेतृत्व के साथ मुलाकात की और उन्हें पहली दौर की वार्ता से जुड़ी जानकारी दी।
जमाते इस्लामी के नेता मोहम्मद इब्राहिम और जमीयत उलेमा इस्लाम-समीउल हक समूह के प्रवक्ता मौलाना युसूफ शाह कल एक सरकारी हेलीकॉप्टर से उत्तर वजीरिस्तान आए।
स्थानीय मीडिया की खबरों में बैठक के दौरान घटित हुई चीजों को लेकर विरोधाभासी जानकारी दी गयी।
कुछ ने कहा कि तालिबान ने कोई मांग नहीं रखी वहीं टीवी चैनलों ने कहा कि तालिबान ने जेल में बंद आतंकवादियों की रिहाई और ‘शरिया’ के तहत बातचीत करने की मांग की।
इन खबरों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गयी है। दोनों वार्ताकार पहले उत्तर वजीरिस्तान के राजनीतिक दूत से मिले और इसके बाद तालिबान नेताओं से मिलने के लिए किसी अज्ञात जगह के लिए निकल गए।
ऐसी उम्मीद है कि दोनों वार्ताकार आज शाम वापस लौटेंगे और इसके बाद तालिबान की मांगों को लेकर स्थिति साफ होगी। इब्राहिम शांति वार्ता के लिए तहरीके तालिबान पाकिस्तान द्वारा नियुक्त समिति के सदस्य हैं जबकि शाह इसके संयोजक हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 17:44