Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 23:07
पेशावर : पाकिस्तान में शांति वार्ता को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को पाकिस्तानी तालिबान ने 40 दिन के संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया, हालांकि उसने कहा कि वह बातचीत आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने मार्च महीने की शुरूआत में एक महीने के संघर्ष विराम का एलान किया था और बाद में इसे 10 दिन के लिए बढ़ा दिया था। टीटीपी ने एक बयान में कहा कि टीटीपी की शूरा (केंद्रीय परिषद) ने सर्वसम्मति से सहमति जताई कि संघर्ष विराम को आगे नहीं बढ़ाया जाए।
बयान में कहा गया है कि बहरहाल, बातचीत की प्रक्रिया पूरी गंभीरता के साथ जारी रहेगी और जब भी सरकारी पक्ष की ओर से स्पष्ट प्रगति नजर आएगी जो टीटीपी भी गंभीर कदम के तौर पर जवाब देने से परहेज नहीं करेगी। टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि तालिबान के शूरा ने यह फैसला किया क्योंकि बीते 40 दिनों में सरकार की हिरासत में संगठन के 50 से अधिक सदस्य मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 23:07