Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 09:26
कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक स्कूल वैन और एक भारी ट्रक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में आज 19 बच्चों समेत कम से कम 23 लोग मारे गए और करीब 20 घायल हो गए। कराची से करीब 270 किलोमीटर दूर नवाबशाह के समीप स्कूल वैन भारी ट्रक से टकरा गई। दौलतपुर के ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्र परीक्षा देने के लिए वैन से स्कूल जा रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा नवाबशाह के बाहरी इलाके में काजी अहमद लिंक रोड पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि करीब 23 लोग मारे गए जिनमें 19 बच्चे हैं। स्कूली बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच थी। पुलिस ने बताया कि आठ स्कूली बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल कालेज में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं होने के कारण बाद में मृतक बच्चों की संख्या बढ़ गयी। टेलीविजन चैनलों का कहना है कि आपातकालीन वार्ड में डाक्टरों के नदारद रहने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ी।
मारे गए लोगों में दो महिला अध्यापिका, एक पुरुष अध्यापक स्कूल वैन का चालक और खलासी शामिल हैं। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने हादसे पर शोक जताया है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान तथा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने भी हादसे पर शोक जताया है। एक अन्य घटना में मुल्तान के समीप एक वैन द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों को ले जा रहे रिक्शा को टक्कर मारे जाने से आठ छात्र घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 09:26