Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 18:02
इस्लामाबाद : छह वर्ष तक सेना प्रमुख के तौर पर काम करने के बाद कयानी कल सेना को अलविदा कह देंगे। उन्होंने इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति के अलावा सशस्त्र सेनाओं से जुड़े अन्य पेशेवर मामलों पर विचार विमर्श किया।
रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में हुई इस बैठक में कोर कमांडरों ने 61 वर्ष के कयानी द्वारा की गई सेवाओं का गुणगान किया। इस मौके पर कयानी ने कोर कमांडरों से मिले सहयोग और पेशेवराना सेवाओं की सराहना की।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम और साजो सामान से लैस है। उनका कहना था कि सेना को पेशेवर अंदाज में आधुनिकतम प्रशिक्षण दिया गया है।
कयानी के स्थान पर 57 वर्ष के लेफ्टिनेंट राहील शरीफ को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले सेना प्रमुख के तौर पर चुना है। पाकिस्तान के इतिहास में कयानी एक असैन्य सरकार के तहत सबसे अधिक समय तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 18:02