Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 23:53
पेशावर : पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक चलती कार में 12वीं की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में मदरसा के एक प्रमुख और उसके दो सहयोगियों को आज चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। तीन संदिग्धों को मानसेहरा में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
जियो टेलीविजन के अनुसार संदिग्धों को जब अदालत में लाया गया तो स्थानीय निवासियों ने उन पर पथराव किया और उन्हें मौत की सजा दिये जाने की मांग की। मदरसा शिक्षक और उसके सहयोगियों ने पीड़िता और उसकी मित्र को उनके घर छोड़ने का झांसा दिया लेकिन उनसे चलती कार में सामूहिक बलात्कार किया।
डान न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, चिकित्सकीय जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है और आगे की जांच जारी है। पीड़िता के मित्र ने शुरू में इसमें शामिल लोगों को जानने से इनकार किया लेकिन बाद में पुलिस को बताया कि शिक्षक ने उसे मिलने के लिए संदेश भेजा था। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गिरोह बलात्कार के कई मामलों में शामिल रह चुका है और वे उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 23:28