पाक सेना ने किए हवाई हमले, 40 उग्रवादी मारे गए

पाक सेना ने किए हवाई हमले, 40 उग्रवादी मारे गए

पाक सेना ने किए हवाई हमले, 40 उग्रवादी मारे गएइस्लामाबाद/पेशावर : पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर तालिबान के हाल के हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी युद्धक विमानों ने उत्तर वजीरिस्तान में हवाई हमले किए जिनमें कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए।

सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में बीती रात आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए जिनमें 40 आतंकी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अलकायदा का गढ़ माना जाता है।

जिन ठिकानों पर हमला किया गया उनमें वायुसेना के पूर्व कर्मचारी राशिद का घर भी शामिल है। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या के प्रयास के मामले में साल 2003 में राशिद को मौत की सजा सुनाई गई थी। कुछ खबरों में कहा गया है कि राशिद और उसके परिवार के सदस्य भी मारे गए हैं, लेकिन इस स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

सैन्य सूत्रों ने कहा कि जो लोग हवाई हमलों में मारे गए वे इतवार को एक बाजार और चर्च में और साथ ही बन्नू में हमले में शामिल रहे हैं। उग्रवादियों के हमलों में 26 सैनिक मारे गए थे। उल्लेखनीय है कि 2007 में तालिबान के स्थानीय सरदारों के साथ संघषर्विराम संधि के बाद यह पहला मौका है जब वायुसेना ने इस इलाके पर हवाई हमले किए हैं।

सोमवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय के निकट एक आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए। मृतकों में छह सैन्यकर्मी शामिल हैं। पाकिस्तानी वायुसेना ने जिन इलाकों पर हवाई हमले किए उनमें दत्ताखेल तहसील के हमजोनी और मोहम्मदखेल गांव के अलावा शेरा टाला इलाका, हरमज गांव, मोस्की गांव और अन्य इलाके शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:46

comments powered by Disqus