Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 14:49
बीजिंग : पाक अधिग्रहित कश्मीर (पीओके) के रास्ते व्यापार गलियारा बनाने की दिशा में पाकिस्तान और चीन ने आगे बढ़ते हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गवादर बंदरगाह पर एक हवाई अड्डा बनाने और कारकोरम राजमार्ग का विस्तार करने के लिए किए गए हैं। इस प्रकार से पाकिस्तान ने भारत की चिंताओं को दरकिनार कर दिया है।
ग्रेट हाल आफ दि पीपुल में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के बीच वार्ता के बाद चीन और पाकिस्तान ने इस समझौतों पर हस्ताक्षर किए।पीओके से गुजरने वाले प्रस्तावित चीन.पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में रेल, सड़क व गैस पाइपलाइन बनाने की योजनाओं को अंतिम रूप देते हुए दोनों देशों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिसमें कारकोरम राजमार्ग का विस्तार कर उसे इस्लामाबाद तक ले जाना और गवादर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाना शामिल है।
पाकिस्तान ने चीन और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित 3,000 किलोमीटर आर्थिक गलियारे को एक ‘पासा पलटने वाला’ गलियारा बताते हुए कहा कि इससे भारत व चीन के बीच भी व्यापार को सहूलियत होगी। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल लेकर यहां आए पाकिस्तान के योजना, विकास एवं सुधार मंत्री अहसान इकबाल ने सरकारी चैनल सीसीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘गलियारे की ढांचागत परियोजनाएं इस क्षेत्र में पासा पलटने वाली साबित होंगी। साथ ही ये चीन, पाकिस्तान और मध्य एशियाई गणराज्यों व दक्षिण एशिया के लिए नए अवसर लेकर आएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस आर्थिक गलियारे के जरिए चीन और भारत के बीच व्यापार हो सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 14:49