Last Updated: Monday, December 23, 2013, 20:47
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ईसाई समुदाय क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में है, लेकिन पेशावर के गिरजाघर में विस्फोट के बाद खौफ का माहौल भी है। हिंदू के बाद ईसाई पाकिस्तान में दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। यह कुल आबादी का 1.6 फीसदी है। ईसाइयों की ज्यादातर आबादी कराची तथा पंजाब प्रांत के कुछ इलाकों में रहती है।
राष्ट्रीय न्याय एवं शांति आयोग (एनसीजेपी) ने कहा, ‘‘भय के बावजूद इस बार क्रिसमस के मौके पर गिरजाघरों में अधिक भीड़ होगी।’’ सुरक्षा संबंधी कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों के अलावा गिरजाघर भी सुरक्षा को लेकर अपनी ओर से प्रबंध कर रहे हैं। एनसीजेपी का गठन पाकिस्तान कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस की ओर से 1985 में मानवाधिकार संस्था के तौर पर किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 20:47