Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 19:40

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने कथित सेक्स टेप के मामले में अभिनेत्री मीरा और उनके पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और उन्हें आगामी दो अप्रैल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सफदर भट्टी ने एक याचिका पर यह आदेश जारी किया। मीरा और उनके पति कैप्टन नावेद शहजाद पर ‘गुनाह करने’ का आरोप लगाया गया है।
न्यायाधीश ने इस मामले पर रिपोर्ट नहीं सौंपने को लेकर पुलिस को फटकार भी लगाई।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया, ‘इस दंपति ने समाज में अश्लीलता फैलाई और इस्लामी मूल्यों को चुनौती दी।’ शहजाद ने कहा कि इस वीडियो को विवादास्पद बनाने का कोई तुक नहीं था क्योंकि वे पति-पत्नी हैं।
यह वीडियो कुछ महीने पहले इंटरनेट पर रिलीज किया गया था। इसको लेकर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 19:40