Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 14:39
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी आव्रजन अधिकारियों ने ‘काली सूची’ में शामिल एक महिला को कुवैत भेज दिया है। महिला वहीं से यहां आयी थी।
यह घटना शुक्रवार को यहां पास के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हुई जब अधिकारियों ने ‘कुवैत एयरवेज से आने वाले यात्रियों में काली सूची में शामिल अमेरिकी नागरिक का पता लगाया।’ अधिकारियों ने उसे जांच से गुजरने या हवाई अड्डे से बाहर जाने से रोक दिया और उसे उसी उड़ान से वापस भेज दिया।
फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसका नाम पाकिस्तान द्वारा कालीसूची वाले लोगों में क्यों डाला गया है। अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में इस चिंता को लेकर खटास आयी है कि सीआईए से संबंधित लोग आम नागरिक के तौर पर पाकिस्तान आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 14:39