Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 09:06
इस्लामाबाद : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय चर्चा की तारीख तय करने के लिए मशविरा के वास्ते इस्लामाबाद बुलाया गया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने पुष्टि की है कि नियमित मशविरे के लिए बसित को इस्लामाबाद बुलाया गया है।
‘डॉन’ ने अपनी बेबसाइट पर खबर दी है कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के मुद्दों और तारीख तय करने के लिए उन्हें बुलाया गया है। प्रधानमंत्री शरीफ और उनके समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को नयी दिल्ली में पहली औपचारिक बैठक के बाद दोनों देशों के बीच विदेश सचिवों की वार्ता का फैसला किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 09:06