तालिबान के साथ बातचीत को पाक ने वार्ता दल को दिया अंतिम रूप

तालिबान के साथ बातचीत को पाक ने वार्ता दल को दिया अंतिम रूप

तालिबान के साथ बातचीत को पाक ने वार्ता दल को दिया अंतिम रूप इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान के साथ वार्ता करने वाले दल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह दावा किया गया।

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस दल में सरकारी अधिकारी, राजनेता, उलेमा, बुद्धिजीवी और सैनिक मामलों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

खबरों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने तालिबान के साथ वार्ता की बाधाओं को दूर कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता के दौरान दोनों पक्ष एक अघोषित संघर्ष विराम का पालन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा था कि वार्ता प्रक्रिया जल्द शुरू की जा चुकी है। वहीं आंतरिक मंत्री चौधरी निसाद अली खान ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ औपचारिक वार्ता शीघ्र शुरू की जाएगी।

डॉन के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा है कि उनका शांति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल सरकार के साथ किसी तरह का संपर्क नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 20:41

comments powered by Disqus