`बहुत खतरनाक है पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद`

`बहुत खतरनाक है पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद`

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने देश की राजधानी इस्लामाबाद को ‘बहुत खतरनाक’ करार दिया क्योंकि यहां अलकायदा जैसे कई आतंकी समूहों के स्लीपर सेल हैं। एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के मुताबिक गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद में भारी खतरा है क्योंकि अलकायदा, तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) और लश्कर-ए-झांगवी जैसे आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल मौजूद हैं।

पाकिस्तानी तालिबान और झांगवी जैसे संगठन पंजाब में सक्रिय हैं, जबकि अलकायदा और झांगवी सिंध में निशाना बना रहे हैं। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट को नेशनल एसेंबली की स्थायी समिति के समक्ष रखा जाएगा। रावलपिंडी में पिछले महीने आत्मघाती विस्फोट के एक सप्ताह बाद इस्लामाबाद में उस वक्त हाई अलर्ट घोषित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:11

comments powered by Disqus