पाक ने चीन के टीवी चैनल के प्रसारण की दी मंजूरी

पाक ने चीन के टीवी चैनल के प्रसारण की दी मंजूरी

बीजिंग: पाकिस्तान ने चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी को उसकी खबरों और वृत्तचित्रों के प्रसारण की मंजूरी दे दी है।

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, बीजिंग में शनिवार को पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) के साथ हुए समझौते के बाद चाइना सेन्ट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) को पाकिस्तान में प्रसारण की अनुमति मिल गई है।

उसके अनुसार, सहमति पत्र सीसीटीवी न्यूज और सीसीटीवी 9 वृत्तचित्र चैनल को पाकिस्तान में प्रसारण के अधिकार देता है।

सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर के दौरान पीटीवी के प्रबंधक निदेशक मोहम्मद मलिक ने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सहयोग के कारण हो सका है।
(एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 11:31

comments powered by Disqus