तीर्थयात्री सिखों के लिए पाकिस्तान ने किए पर्याप्त बंदोबस्त

तीर्थयात्री सिखों के लिए पाकिस्तान ने किए पर्याप्त बंदोबस्त

इस्लामाबाद : भारत और अन्य देशों से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु गुरू नानक देव की 545वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित प्रथम सिख गुरू का जन्मस्थल ननकाना साहिब सिख समुदाय के लिए अत्यंत महत्व रखता है। गुरू नानक देव का जन्म 1469 में हुआ था।

श्राइन्स इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के उप सचिव सैयद फराज अब्बास ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस सहित विभिन्न देशों से करीब 2000 विदेशी दस दिन की तीर्थयात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और ईटीपीबी ने सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं ।

अब्बास ने कहा कि तीर्थयात्री 18 से 20 नवंबर तक मत्था टेकी सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को सिख तीर्थयात्री विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन में सवार होंगे और लाहौर स्थित गुरूद्वारा डेरा साहिब के दर्शन करेंगे। वहां से वे 24 नवंबर को भारत लौट जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 16:51

comments powered by Disqus