विश्व में एक महत्वपूर्ण देश है पाकिस्तान: पेंटागन

विश्व में एक महत्वपूर्ण देश है पाकिस्तान: पेंटागन

विश्व में एक महत्वपूर्ण देश है पाकिस्तान: पेंटागनवाशिंगटन: पाकिस्तान को विश्व का ‘एक अहम देश’ बताते हुए अमेरिका ने कहा है कि एक ‘साझा खतरे’ पर दक्षिण एशियाई देश के साथ काम करने की उसकी इच्छा में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण देश है और विश्व में एक अहम स्थान रखता है। पाकिस्तान के साथ एक साझे खतरे पर काम करने की हमारी इच्छा में कोई भी बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कल कहा कि इस क्षेत्र में निर्दोष लोगों की हत्या के कारण असुरक्षा और अस्थिरता बनी हुई है। किर्बी ने कहा कि यह पाकिस्तान और हमारे सामने मौजूद एक साझा खतरा है और हम इसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम जारी रखना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 10:15

comments powered by Disqus