`तालिबान के साथ बातचीत को लेकर गंभीर है पाक सरकार`

`तालिबान के साथ बातचीत को लेकर गंभीर है पाक सरकार`

पेशावर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाक सरकार सभी राजनीतिक दलों द्वारा व्यक्त किये गये विचारों के अनुसार तालिबान के साथ बातचीत करने को लेकर गंभीर है।

शरीफ ने अशांत खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी के दौरे पर संवाददाताओं से कहा कि सरकार क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए तालिबान के साथ वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाना चाहती है।

उन्होंने कानून व्यवस्था पर बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि सरकार ने देश में और खूनखराबा टालने के लिए उग्रवादियों से बातचीत करने का फैसला किया है।

शरीफ ने कहा कि पीएमएल एन सरकार को सर्वदलीय बैठक में उग्रवादियों के साथ बातचीत के लिए आगे बढने का अधिकार दिया गया है। जून में पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से बिना शर्त बातचीत का प्रस्ताव दिया था।

तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में उसके उपप्रमुख वलीउर रहमान के मारे जाने के बाद शरीफ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पाक तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद ने कहा कि वह ‘गंभीर बातचीत’ के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार ने अब तक हम से बात नहीं की है। महसूद ने बीबीसी से कहा कि सरकार को हमारे साथ बैठना चाहिए, फिर हम अपनी शर्तें रखेंगे।

गवर्नर हाउस में मीडिया से बातचीत करने के दौरान शरीफ ने कहा कि पूर्व की दो सरकारों ने आतंकवाद को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी सरकार का सत्ता में आने के तुरंत बाद इस ‘विशाल समस्या’ से सामना हुआ। हमने इस समस्या को हमेशा के लिए सुलझाने के लिए सभी पक्षों से सुझाव मांगे हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी बल गठित करना समय की जरूरत है और सभी प्रांतों को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। आतंकवाद से जुड़े मामलों से निबटने के लिए विशेष कानून लागू किया जा रहा है। शरीफ ने कहा कि विशेष कानून यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद से संबंधित मामलों से अदालतों से असरदार तरीके से निबटा जाए। (एजेंसी)



First Published: Thursday, October 10, 2013, 21:50

comments powered by Disqus