मुशर्रफ ने पाकिस्तानी सरकार की पेशकश खारिज की

मुशर्रफ ने पाकिस्तानी सरकार की पेशकश खारिज की

मुशर्रफ ने पाकिस्तानी सरकार की पेशकश खारिज कीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान सरकार की उस पेशकश को ‘धन्यवाद के साथ’ खारिज कर दिया है जिसमें उसने उनकी बीमार मां को दुबई से पाकिस्तान लाने की बात कही थी।

कल सरकार द्वारा की गई पेशकश के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर मुशर्रफ की प्रवक्ता आसिया इशक ने कहा, ‘धन्यवाद लेकिन लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास न करें।’ सरकार ने कहा कि वह मानवता के नाते मुशर्रफ की 95 वर्षीय मां को दुबई से एक विशेष विमान या हवाई एंबुलेंस में लाने को तैयार है ताकि दोनों मिल सकें। सरकार ने उनकी मां को चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया कराने की पेशकश की।

इशक ने कहा, ‘सरकार इस देश की जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रही है। मुशर्रफ की मां का स्वास्थ्य यदि इजाजत दे तो उनके पास उन्हें यहां लाने के पर्याप्त संसाधन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार को स्पष्ट रूप से पता है कि तमाम दबावों के बावजूद मुशर्रफ यहां से भागने वाले नहीं हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 28, 2013, 19:01

comments powered by Disqus