Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 18:36

लाहौर : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद से निपटने और कराची जैसे शहरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए ‘कड़े’ फैसले लेगी।
रावलपिंडी में अपने पैतृक घर में ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद पीएमएल एन सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि हम कराची तथा देश के अन्य हिस्सों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए कड़े फैसले लेने जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कराची तथा देश के अन्य हिस्सों में शांति स्थापना तथा देश में निवेश के माहौल में सुधार एवं आर्थिक निर्भरता की समाप्ति के लिए आतंकवाद और अपराधों का खात्मा जरूरी है । शरीफ ने कहा कि पीएमएल एन ने एक बड़े मुश्किल समय में देश की जिम्मेदारी संभाली है क्योंकि देश कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है ।
उन्होंने इस बात की आलोचना की कि किसी शासक ने पिछले इतने सालों में देश में आतंकवाद , उर्जा संकट , अराजकता , गरीबी और बेरोजगारी से पार पाने के लिए कोई राष्ट्रीय रणनीति तैयार नहीं की। एपीपी ने यह जानकारी दी।
शरीफ ने दावा किया कि उनकी सरकार ने देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साझा एजेंडा तैयार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को साथ लिया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में शांति बहाली के लिए वार्ता प्रक्रिया को अपनाया है और उम्मीद है कि प्रयास सफल होंगे । शरीफ ने कहा कि उर्जा संकट पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 18:36