Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 00:15
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की पुलिस ने आज पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के फार्महाउस के पास चार छोटे बम निष्क्रिय कर दिये। पुलिस के अनुसार, चक शाहजाद में मुशर्रफ के आवास पर पार्क रोड पर एक वन्य क्षेत्र में पैकेटों में विस्फोटक सामग्री रखी पाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हर पैकेट में करीब 400 से 500 ग्राम विस्फोटक सामग्री मिली और दो डेटोनेटर मौजदू थे। वहां से गुजरते वक्त एक व्यक्ति ने इन पैकेटों को देखकर पुलिस को सूचना दी। इससे पहले 24 दिसंबर को मुशर्रफ के एक विशेष अदालत में पहली सुनवाई के लिए जाते वक्त सड़क पर विस्फोटक साम्रगी मिली थी जिसके कारण वह सुनवाई में शामिल नहीं हो पाए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:15