Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 18:21
कराची : पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई दिल्ली पहुंचने से एक दिन पहले रविवार को सद्भावना का परिचय देते हुए 151 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। दूसरी ओर श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी अपने यहां की जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया है।
कराची की मलीर जेल से 59 और सिंध प्रांत के हैदराबाद की नारा जेल से 92 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है। मलीर जेल के अधीक्षक सैयद नजीर हुसैन ने पीटीआई को बताया कि गृह और विदेश मंत्रालयों के लिखित दिशानिर्देश के आधार पर भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादातर गरीब भारतीय मछुआरे हैं जिन्हें पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार करके यहां लाया गया था।’’ रिहा किए गए कैदियों को वातानुकूलित बसों के जरिए कराची से वाघा सीमा लाया गया। वाघा से इन लोगों को भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 18:21