पाकिस्तान ने सरबजीत से जुड़ी 36 चीजें भारत को सौंपी

पाकिस्तान ने सरबजीत से जुड़ी 36 चीजें भारत को सौंपी

पाकिस्तान ने सरबजीत से जुड़ी 36 चीजें भारत को सौंपीइस्लमाबाद : पाकिस्तान ने सरबजीत सिंह से जुड़ी 36 चीजें भारतीय अधिकारियों को आज सौंप दीं। कोट लखपत जेल में एक नृशंस हमले के बाद उनकी मौत हो गई थी। अप्रैल में उन पर कुछ पाकिस्तानी कैदियों ने हमला किया था जिसमें उनके सिर पर चोट लगी थी और दो मई को उनकी मौत हो गई। भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि हमें आज उनसे जुड़ी चीजें प्राप्त हुई। हम इन्हें भारत भेजने का इंतजाम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अगस्त में भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के विदेश विभाग से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था कि वे सरबजीत के कपड़े और अन्य चीजें उनके परिवार के लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज करे। लाहौर के जेल अधिकारियों के पास ये चीजें रखी हुई थी।

इन वस्तुओं में कुरान की एक प्रति, हिन्दी में तीन धार्मिक पुस्तकें, पांच सेट कपड़े, एक गद्दा, एक कंबल और जूते आदि शामिल हैं। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इन चीजों को वहां से मंगाने का अनुरोध किया था। 1990 में सिलसिलेवार बम धमाकों में कथित संलिप्तता को लेकर उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 23:46

comments powered by Disqus