तालिबान हाशिए पर चला गया है: पाक सेना प्रमुख

तालिबान हाशिए पर चला गया है: पाक सेना प्रमुख

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीप ने आज दावा किया कि तालिबान हाशिए पर चला गया है और लोगों ने उसकी विचारधारा को खारिज कर दिया है।

अपगान सीमा पर पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए शरीप ने उनकी पेशेवर प्रतिबद्धता की सराहना की और अशांत क्षेत्रों में शांति लाने एवं स्थिति सामान्य करने को लेकर उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को श्रद्धांजलि अदा की।

सैनिकों और स्थानीय लागों के संकल्प और निष्ठा की सराहना करते हुए चीप ऑप आर्मी स्टाप (सीओएएस) ने जोर देते हुए कहा कि समूचे राष्ट्र ने आतंकवादियों की अनुपयुक्त विचारधारा को खारिज कर दिया है और वे हाशिए पर चले गए हैं।

शरीप ने कबायली लोगों के लिए पाकिस्तान सेना की लगातार और दिल से समर्थन जारी रखने की बात दोहराई।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:38

comments powered by Disqus