पाक ने जियो TV के 3 चैनलों के लाइसेंस किए सस्पेंड

पाक ने जियो TV के 3 चैनलों के लाइसेंस किए सस्पेंड

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक ने जियो टीवी नेटवर्क के तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस आज निलंबित कर दिए। जियो टीवी के खिलाफ यह कदम देश की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के खिलाफ आरोप लगाने के कारण उठाया गया है।

पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथारिटी (पीईएमआरए) के सदस्य मियां शम्स ने संवाददाताओं को बताया कि अथारिटी ने जियो न्यूज, जियो तेज व जियो इंटरटेनमेंट के लाइसेंस निलंबित किए हैं।

शम्स ने कहा, इन तीन चैनलों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और इन चैनलों को प्रसारण बंद करने का आदेश दिया गया है। पीईएमआरए द्वारा गठित एक समिति ने जियो टीवी नेटवर्क के स्वामित्व वाले तीन चैनलों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

डॉन न्यूज ने आईएसआई का नाम लिए बिना कहा है, समिति ने जियो टीवी नेटवर्क के खिलाफ रक्षा मंत्रालय की उस अर्जी पर विचार किया जो कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के खिलाफ आरोप लगाने के लिए दायर की गई थी। समिति के तीनों सदस्यों ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने जियो न्यूज, जियो इंटरटेनमेंट तथा जियो तेज के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। यह निलंबन समिति की अगली बैठक तक प्रभावी रहेगा जो कि 28 मई को होनी है। इसमें लाइसेंस रद्द करने के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जियो टीवी के साथ काम करने वाले एंकर हामिद मीर पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद जियो टीवी की मालिक कंपनी जंग ग्रुप ने कहा था, हम यह भी रिकॉर्ड पर लाना चाहते हैं कि आईएसआई लगातार हमारे वरिष्ठ पत्रकारों विशेषकर हामिद मीर की शिकायत संपादकों से कर रही है। हम इसे व अनेक अन्य बातों को उचित समय पर साबित करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 23:39

comments powered by Disqus