पाकिस्तान ने हत्फ-3 का परीक्षण किया

पाकिस्तान ने हत्फ-3 का परीक्षण किया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह जानकारी सेना ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बयान जारी कर कहा कि 290 किलोमीटर क्षमता वाला सतह से सतह पर मार करने वाला हत्फ-3 (गजनवी) बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु और पारंपरिक मुखास्त्र ढो सकता है।

इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने बयान जारी कर कहा कि स्ट्रेटेजिक मिसाइल ग्रुप ऑफ आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड का प्रशिक्षण अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सेना ने बताया कि मिसाइल के सफल परीक्षण पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की है और इस अभियान से जुड़े लोगों को बधाई दी है।

इस परीक्षण के दौरान ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी के अध्‍यक्ष जनरल राशद महमूद सहित सेना के उच्चाधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:16

comments powered by Disqus