Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 20:03
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की हत्फ-9 (नस्र) मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। इसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नस्र त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली से लैस है। सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी परीक्षण के साक्षी बने। कयानी ने कहा कि यह परीक्षण पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 20:03