अपनी मर्जी से शादी करने पर महिला की पत्थर मार मारकर हत्या

अपनी मर्जी से शादी करने पर महिला की पत्थर मार मारकर हत्या

लाहौर : झूठी शान की खातिर हत्या के स्पष्ट मामले में 25 साल की एक गर्भवती महिला की आज यहां उच्च न्यायालय के बाहर उसके पिता और भाइयों ने बर्बर तरीके से पीटकर और पत्थर मार मारकर हत्या कर दी क्योंकि महिला ने अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली थी।

पुलिस ने कहा कि फैसलाबाद की रहने वाली फरजाना परवीन ने कुछ महीनों पहले अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जरानवाला के मोहम्मद इकबाल से शादी कर ली थी। यह घटना उस समय हुई जब दंपति अदालत परिसर पहुंचा। फरजाना अपने परिवार के आरोपों के खिलाफ अपने पति के बचाव में बयान दर्ज कराने आई थी। परिवार का आरोप था कि इकबाल ने उसका अपहरण करके उससे जबरन शादी की है।

शुरुआत में, परिजनों ने हवा में गोलियां चलाईं और उसे इकबाल से दूर की तरफ खींचने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी नसीम भट ने कहा कि इस प्रयास में नाकाम रहने के बाद, पिता और भाइयों सहित परिवार के करीब 20 सदस्यों ने लाहौर उच्च न्यायालय के सामने लोगों की भीड़ के बीच दंपति पर डंडों और ईटों से हमला कर दिया। हमले में तीन महीने से गर्भवती फरजाना की मौत हो गई जबकि उसका पति वहां से बचने में सफल रहा।

द न्यूज इंटरनेशनल ने खबर दी कि पुलिस ने फरजाना के पिता को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके भाई मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीड़ित के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:47

comments powered by Disqus