पाकिस्तान में लादेन के नाम पर लाइब्रेरी का नाम

पाकिस्तान में लादेन के नाम पर लाइब्रेरी का नाम

इस्लामाबाद : एक विवादित कट्टरपंथी मौलवी द्वारा चलाए जाने वाले महिलाओं के एक मदरसे के पुस्तकालय का नाम अलकायदा के मारे जा चुके प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नाम पर रखा गया है। यह मदरसा लाल मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अजीज चलाते हैं। इसी मस्जिद पर परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में सैन्य अभियान चलाया गया था।

अजीज के हवाले से जियो टीवी ने कहा, ‘‘वह (ओसामा) अन्य लोगों के लिए आतंकवादी हो सकते हैं लेकिन हम उन्हें आतंकवादी नहीं मानते। हमारे लिए वह इस्लाम के नायक हैं। वह शहीद हैं।’’ पुस्तकालय के बाहर नाम पट्टिका पर लिखा है ‘‘मुक्तबाह ओसामा बिन लादेन शहीद।’’ ओसामा को मई 2011 में ऐबटाबाद में अमेरिकी बलों ने मार गिराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 14:43

comments powered by Disqus