‘अल्लाह के हुक्म’ को स्वीकार करे पाक सरकार: तालिबान

‘अल्लाह के हुक्म’ को स्वीकार करे पाक सरकार: तालिबान

‘अल्लाह के हुक्म’ को स्वीकार करे पाक सरकार: तालिबान इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख ने सरकार और सेना से कहा है कि वे ‘अल्लाह के हुक्म’ के आगे झुकें। उसने संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प लिया है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला ने कहा कि हमारा जेहाद तब तक जारी रहेगा जब शरिया कानून लागू नहीं होता। उसने कहा कि हमारे सभी फिदायीन शैतानी ताकतों की बंदूकों और टैंकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमने अल्लाह के हुक्म को माना है और सरकार भी इसे कुबूल करे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 08:46

comments powered by Disqus