पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के संपादक हामिद मीर को गोली मारी, हालत गंभीर

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के संपादक हामिद मीर को गोली मारी, हालत गंभीर

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के संपादक हामिद मीर को गोली मारी, हालत गंभीरज़ी मीडिया ब्यूरो
कराची : पाकिस्तान के जाने माने टीवी पत्रकार हामिद मीर को आज (शनिवार) यहां ऑफिस जाते वक्त एक पुल के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बंदूकधारियों ने गोली मार दी। घायल मीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादा खून निकल जाने से हालत गंभीर बताया जा रहा है। मीर को तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। शुरुआती खबरों में यहां कहा गया कि मीर (47) को कराची हवाई अड्डे से निकलकर अपने ऑफिस जाते वक्त नाथ खान पुल के पास गोली मारी गई जिससे उनके शरीर में र्छे लगे। हामिद मीर जियो टीवी के संपादक हैं।

जियो टीवी ने खबर दी कि मीर के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद था और मीर ने उन पर हमले के बारे में कार्यालय फोन करके जानकारी दी। उन्हें एक निजी कार से एक अस्पताल ले जाया गया। जियो टीवी ने खबर दी कि दो मोटरसाइकिलों पर बैठकर आए चार बंदूकधारियों ने हवाई अडडे से करीब छह किलोमीटर दूर मीर की कार पर गोलियां चलाईं। ‘डान’ ने खबर दी कि बंदूकधारियों ने शाम साढे पांच बजे वाहन पर गोलियां चलाईं और मीर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जियो न्यूज के इस्लामाबाद के ब्यूरो प्रमुख राना जावेद ने कहा कि मीर ने हमले के बाद उनसे कहा कि बंदूकधारी उनका पीछा कर रहे थे और उन्होंने कार पर गोलियां चलाईं।

एक लोकप्रिय समाचार एंकर, आतंकवाद विशेषज्ञ और सुरक्षा विश्लेषक मीर फिलहाल राजनीतिक टॉक शो ‘कैपिटल टॉक ऑन जियो टीवी’ की मेजबानी करते हैं। नवंबर 2012 में उनकी कार से एक बम बरामद हुआ था। माना जाता है कि यह बम पाकिस्तानी तालिबान ने रखवाया था। पिछले महीने वरिष्ठ विश्लेषक रजा रूमी पर लाहौर में गोली चलाई गई थी जिससे उनके चालक की मौत हो गई थी।

मीडियाकर्मियों की सुरक्षा का मुददा ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के दौरान उठाया था और प्रधानमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का वादा किया था।

First Published: Saturday, April 19, 2014, 18:29

comments powered by Disqus