Last Updated: Friday, February 21, 2014, 09:40
वाशिंगटन : अमेरिका में एक पाकिस्तानी नागरिक को नशीले पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के आरोपों में 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। यह व्यक्ति इंटरनेट के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करता था।
शिराज मलिक (36) को पिछले साल अक्तूबर में नशीले पदार्थ और अत्यधिक नियमन वाले रसायन अमेरिका, यूरोप, मेक्सिको व अन्य देशों में बेचने और इस गतिविधि से मिले धन का शोधन करने का दोषी ठहराया गया था। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, मलिक जून 2008 से सितंबर 2011 तक पोलैंड के वारसॉ से इन गतिविधियों को संचालित करता था।
मलिक को प्राग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सितंबर 2011 को गिरफ्तार किया गया था और फिर चेक गणराज्य द्वारा अमेरिका को जून 2012 में उसका प्रत्यर्पण कर दिया गया। न्याय विभाग ने कहा कि मलिक अपने ग्राहकों से इंटरनेट के जरिए ऑर्डर लेता था और फिर नशीली वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वह पाकिस्तान में लोगों से तालमेल बैठाया करता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 09:40