पाकिस्तानी तालिबान ने संघर्ष विराम का किया फैसला

पाकिस्तानी तालिबान ने संघर्ष विराम का किया फैसला

पाकिस्तानी तालिबान ने संघर्ष विराम का किया फैसलाइस्लामाबाद : तालिबान ने सैद्धांतिक तौर पर संघर्ष विराम का फैसला किया है जिसकी घोषणा अगले 24 घंटे में होने की संभावना है लेकिन उसने हिरासत में बंद गैर-लड़ाकाओं को छोड़ने और उत्तर वजीरिस्तान क्षेत्र से पाकिस्तानी सेना की वापसी की मांग की है।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की राजनीतिक शूरा ने विवादित शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष विराम की सरकार की मांग पर चर्चा करने के लिए कबायली क्षेत्र में बैठक की।

टीवी चैनलों ने सूत्रों के हवाले से कहा कि शूरा ने सैद्धांतिक तौर पर अगले 24 घंटे में संघर्ष विराम की घोषणा करने का फैसला किया है। तालिबान ने मांग की है कि सुरक्षा बलों की हिरासत में बंद गैर-लड़ाके महिला और बच्चों को छोड़ा जाना चाहिए।

विश्लेषकों का कहना है कि सेना को उसके सैनिकों की वापसी की मांग पूरी करने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि उसने लंबे अरसे और कोशिशों के बाद वजीरिस्तान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 18:29

comments powered by Disqus