पाकिस्तान सरकार, तालिबान वार्ताकारों की बैठक सोमवार को

पाकिस्तान सरकार, तालिबान वार्ताकारों की बैठक सोमवार को

पाकिस्तान सरकार, तालिबान वार्ताकारों की बैठक सोमवार को पेशावर : पाकिस्तान सरकार और तालिबान नामित वार्ताकारों की बैठक सोमवार को होगी जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान द्वारा किये जाने की संभावना है।

आतंकवादी संगठन तालिबान द्वारा नामित वार्ताकार कमेटी के समन्वयक एवं तालिबान से नजदीकी माने जाने वाले मौलवी यूसुफ शाह ने यह बात तहरीके तालिबान पाकिस्तान द्वारा बाधित शांतिवार्ता बहाल करने के लिए महीने भर का संघर्षविराम घोषित करने के कुछ घंटे बाद की।

शाह ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत में अखोरा खटक में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अखोरा तालिबान कमेटी के प्रमुख सदस्य कट्टरपंथी मौलवी समिउल हास बैठक में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब की अपनी यात्रा समाप्त करके पाकिस्तान लौट रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 23:28

comments powered by Disqus