पाकिस्तानी तालिबान ने उर्दू वेबसाइट शुरू की

पाकिस्तानी तालिबान ने उर्दू वेबसाइट शुरू की

इस्लामाबाद : प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपनी उर्दू वेबसाइट शुरू की है जिस पर उसके वीडियो, मैगजीन, साक्षात्कार एवं शीर्ष नेताओं के बयान होंगे। सबसे रोचक यह है कि वेबसाइट पर कुछ यू-ट्यूब वीडियो के लिंक भी दिए गए हैं लेकिन वे काम नहीं करते हैं, क्योंकि उन पर सरकार ने रोक लगा दी है।

यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वेबसाइट कब शुरू हुई लेकिन पृष्ठभूमि की पड़ताल करने पर डोमेन नेम से पता चलता है कि 24 नवंबर, 2013 को इसे दर्ज किया गया था और 24 जनवरी, 2014 को उसे अद्यतन किया गया। वेबसाइट जिस पते पर पंजीकृत कराया गया है वह क्वींसलैंड, आस्ट्रेलिया है। ऐसी वेबसाइटें गलत सूचनाएं फैलाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

होमपेज पर एक पट्टी है जिस पर लिखा है, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की आधिकारिक साइट। पाकिस्तान में तालिबान जैसा कट्टरपंथी संगठन अपना विचार सभी के सामने रखने तथा चीजों को तत्काल अद्यतन करने के लिए अपनी मीडिया प्रोडक्शन टीम रखने के अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क, ट्विटर और फेसबुक का भी लगातार उपयोग कर रहा है।(एजेंसी)

First Published: Sunday, April 6, 2014, 16:56

comments powered by Disqus