Last Updated: Friday, April 18, 2014, 21:13
इस्लामाबाद : सरकार के साथ शांति वार्ता के ताजा दौर की पूर्व संध्या पर, पाकिस्तानी तालिबान ने चेताया कि वे सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकते हैं क्योंकि संघषर्विराम अब जारी नहीं है।
जियो टीवी ने खबर दी कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहीदुल्लाह शाहिद ने एक बयान में कहा कि उनके संगठन का सार्वजनिक स्थलों पर हमले से कोई संबंध नहीं है हालांकि वे अपने बचाव में सरकारी स्थलों को निशाना बना सकते हैं। इस प्रतिबंधित संगठन ने कहा कि संघषर्विराम आगे बढाने से इंकार करने के बाद ‘कुछ तत्व’ हमले कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अतीत की तरह, तालिबान के दरवाजे वार्ता के लिए खुाले हैं और अगर सरकार गंभीर है तो तालिबान वार्ता जारी रख सकता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था कि सरकार और तालिबान की वार्ता समितियां शनिवार को मुलाकात करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 21:13