पंडित रवि शंकर मरणोपरांत ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित

पंडित रवि शंकर मरणोपरांत ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित

लॉस एंजिलिस : सितार वादक पंडित रविशंकर को उनके एलबम ‘द लिविंग रूम सेशन पार्ट 2’ के लिए वर्ल्ड म्यूजिक श्रेणी में 56 वें ग्रैमी पुरस्कार के लिएं मरणोपरांत नामित किया गया है।

पिछले साल दिसंबर में 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। उन्हें एलबम के प्रथम हिस्से ‘द लिविंग रूम सेशन पार्ट 1’ के लिए पिछले साल वर्ल्ड म्यूजिक एलबम पुरस्कार मिला था।

इसके अलावा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, जिसे उनकी बेटी अनुष्का शंकर और नोरा जोंस ने ग्रहण किया था।

एलबम में तीन ट्रैक हैं, जिनके नाम राग मिश्र काफी, राग सिंधी भैरवी और राग भैरवी हैं। वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी के लिए अन्य नामितों में सेवर फ्लैमेंको के लिए जिप्सी किंग्स, नो प्लेस फॉर माई ड्रीम के लिए फेमी कुटी और लाइव: सिंगिंग फॉर पीस अराउंड द वर्ल्ड के लिए लेडीस्मिथ ब्लैक मैमबाजो शामिल हैं।

आंग ली की भारत आधारित कहानी ‘लाइफ ऑफ पाई ’ के संगीत कम्पोजर माइकल डाना को भी ग्रैमी के लिए सहमति मिली है। इस एलबम में कर्नाटक संगीत गायिका बॉम्बे जयश्री ने एक गाना गाया है, इसे इस साल के ऑस्कर के लिए भी नामित किया गया था।

82 संगीत श्रेणियों में पुरस्कार 26 जनवरी 2014 के समारोह में प्रदान किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 17:25

comments powered by Disqus