Last Updated: Monday, December 16, 2013, 21:29

न्यूयॉर्क : अमेरिका के विख्यात हॉरवर्ड विश्वविद्यालय में बम रखे होने की अपुष्ट खबर से अफरा-तफरी मच गई और आपात सेवा से जुड़ी एजेंसियां तत्काल हरकत में आ गईं। विश्वविद्यालय के पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा गया है, ‘‘हॉरवर्ड विश्वविद्यालय पुलिस विभाग को सोमवार सुबह अपुष्ट जानकारी मिली कि परिसर की चार इमारतों- साइंस सेंटर, थायर, सर्वर और एमरसन हॉल में विस्फोटक रखे हुए हैं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘पुलिस विभाग और कैम्ब्रिज पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। ऐहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर की इमारतों को खाली करा लिया गया और खोजबीन चल रही है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 21:01