Last Updated: Friday, November 15, 2013, 19:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोमियामी : अमरीका के मियामी में एक अजीबो-गरीब हादसा सामने आया है। विमान में यात्रा कर रहा एक व्यक्ति समुद्र में गिर गया। यात्री उस समय नीचे गिरा जब विमान 2000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवक्ता कैथलीन बर्गेन ने बताया कि जब उनके पास फोन आया, उस समय विमान करीब 2000 फीट (609 मीटर) की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।
प्रवक्ता के मुताबिक एक छोटे विमान के पायलट ने (एफएए) को सूचित किया कि उड़ान के दौरान विमान से एक व्यक्ति महासागर में गिर गया है। दक्षिण-पूर्वी मियामी में अब उसे खोजने का काम चल रहा है।
कोस्ट गार्ड सहित मियामी डेड फायर रेस्क्यू दल लापता व्यक्ति की खोज में जुटे हुए हैं। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विमान में कितने लोग सवार थे तथा यह फ्लाइट कहां से कहां जा रही थी।
पायलट ने अपने संदेश में कहा, ‘विमान से एक यात्री बाहर गिर गया। मैं अभी तामियामी से छह मील दूर हूं। पायलट ने दोबार पूछने पर बताया- यात्री ने पिछला दरवाजा खोल दिया और वह बाहर गिर गया।’
First Published: Friday, November 15, 2013, 19:47