Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 17:43

बीजिंग : ब्रह्मपुत्र नदी पर नए बांध बनाने की योजनाओं के बीच चीन ने मंगलवार को कहा कि वह इस संबंध में भारत की चिंताओं पर ध्यान दे रहा है।
ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध का मुद्दा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी नेतृत्व में होने वाली बातचीत में भी उठने की संभावना है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बांध के मुद्दे पर भारत की चिंताओं के संबंध में किए गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि चीन दोनों देशों में बहने वाली नदी पर भारत की चिंताओं पर ध्यान दे रहा है।
हुआ ने कहा कि नदियों के संबंध में दोनों देशों के बीच आंकड़े साझा करने के लिए वर्ष 2007 से अभी तक विशेषज्ञों की छह वार्ता हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि चीन ने बाढ़ के मौसम के दौरान के आंकड़े भारत को मुहैया कराने और आपातस्थिति से निपटने के लिए भारतीय पक्ष की मदद करने के लिए बहुत मेहनत की है।
हुआ ने कहा कि बीजिंग ने आपदा और बाढ़ रोकथाम और आपदा राहत के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मई में प्रधानमंत्री ली क्विंग की दिल्ली यात्रा के दौरान इस मामले पर बातचीत भी हुई थी।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी परियोजनाओं पर भारत की चिंताओं के संबंध में पूछने पर हुआ ने बीजिंग का रूख दोहराया कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के इतिहास से छूटा हुआ मसला है।
हुआ ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि दोनों पक्ष इस मामले को दोस्ताना बातचीत के जरिए हल कर सकते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 17:43