Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 00:24
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सरकार और तालिबान के वार्ताकारों के बीच गुरुवार को बैठक होगी जिसमें एक दशक से जारी खूनखराबे को बंद करने के उददेश्य से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने खबर दी कि पिछले दो दिन में देश में आतंकवादी हमलों के बावजूद वार्ता होगी और तालिबान तथा सरकारी समिति शांति प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए गुरुवार को बैठक करेंगे। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख वार्ताकार मौलाना समीउल हक ने दावा किया उनके सभी समूह वार्ता पर सहमत हैं।
हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ तत्व आतंकी क्रियाकलापों के जरिये शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शांति प्रक्रिया में व्यवधान डालने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा। हक ने आशा जताई कि दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम समझौता जल्द होगा। तालिबान समिति के एक अन्य सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद इब्राहिम ने अब तक हुई प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता जल्द से जल्द संघर्षविराम लेकर आना है।
इब्राहिम ने कहा कि तालिबान समिति ने सैन्य प्रमुख जनरल राहील शरीफ और आईएसआई महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनल जहीरूल इस्लाम के साथ बैठक का प्रस्ताव दिया है। सरकार की वार्ता समिति के सदस्य रूस्तम शाह मोहम्मद ने कहा कि प्रतिबंधित तालिबान के साथ वार्ता संविधान के दायरे में ही होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 22:12