Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 11:38
वाशिंगटन : पाकिस्तान के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि अलकायदा अब भी पाकिस्तान के जनजातीय इलाकों में सक्रिय है। उन्होंने साथ ही कहा कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल लॉयल जे ऑस्टिन ने हाउस आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के समक्ष कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है क्योंकि दोनों देशों के पास मजबूत सैन्य बल हैं जो उनकी सीमाओं और विवादास्पद कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं।’
ऑस्टिन ने कहा, ‘अलकायदा अब भी पाकिस्तान के संघ प्रशासित आदिवासी क्षेत्रों (फाटा) और पूर्वी अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय है।’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा पर लगातार दबाव के कारण यह संगठन ऐसे कम प्रतिबंधित इलाकों में फैल सकता है जो उसकी आतंकी गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान साबित होंगे।
ऑस्टिन ने कहा, ‘पाकिस्तान के संघर्ष का केंद्र इसकी गरीब अर्थव्यवस्था और युवकों की बढती संख्या है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर पाकिस्तान सैन्य गतिविधियों और विद्रोह के बढ़ने का खतरा है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 11:38