Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 11:06

वॉशिंगटन : साझा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पेंटागन ने भारत की नई सरकार के साथ सैन्य संबंधों पर काम करने की इच्छा जताई है।
पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने संवाददाताओं को बताया कि भारत इस अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक खास साझेदार है। यह मामला सिर्फ वहां रहने वाले लोगों का ही नहीं है बल्कि उन लोगों का भी है जो यहां रहते हैं। किर्बी ने बताया कि हम नए प्रशासन के साथ सैन्य संबंधों पर काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम मानते हैं कि यह संबंध हम सभी के लिए मददगार और सार्थक है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के इस हिस्से में हमारे साझा खतरे, साझी चिंताएं, साझी चुनौतियां हैं। और हम अपना सहयोग आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। किर्बी ने एक दिन पहले भारत पर ‘चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन्स’ (सीएनओ) एडमिरल जोनाथन द्वारा की गई टिप्पणियों का संदर्भ दिया। पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि आप एडमिरल ग्रीनेर्ट के हाल ही में व्यक्त विचारों से अवगत होंगे। हमें एक साथ काम करने के लिए और अधिक अवसर देखने होंगे और मेरे विचार से सेना इसके लिए एक विकल्प है। एडमिरल ग्रीनेर्ट ने कहा था कि अमेरिकी नौसेना को भारत के साथ मालाबार जैसे नौसैन्य अभ्यास करने चाहिए ताकि दोनों बलों के बीच संवाद तथा अंतर संचालन संबंधी कार्य उन्नत हों। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 11:06