Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 10:12

लास एंजिलिस: टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए ऑनलाइन मतदान में गायिका अभिनेत्री मिली सायरस सबसे आगे हैं।
मिली को 27 नवंबर तक 28 प्रतिशत मत मिले हैं। वह अमेरिकी जानकारी लीक करने वाले एड्वर्ड स्नोडेन, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद जैसी लोकप्रिय हस्तियों से आगे हैं।
टाइम पत्रिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि टाइम और पॉपटिप पर्सन ऑफ द ईयर के लिए मतदान के परिणामों को प्रभावित करने के प्रयासों के बारे में जानते हैं और इस बात के प्रयत्न किए गए हैं कि अंतिम गणना में केवल वैध मतों को ही शामिल किया जाए। प्रवक्ता ने कहा कि हम खुश हैं कि इतने अधिक लोग इस अनौपचारिक मतदान में बढ चढकर भाग ले रहे हैं और संभावित विजेता के बारे में बातचीत में योगदान दे रहे हैं। टाइम ने इस वर्ष अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ट्विटर को भी शामिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 10:05