Last Updated: Monday, October 7, 2013, 09:54
लीमा : एंडीज के दूर-दराज के इलाके में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे दो बच्चे और 17 वयस्कों की मौत हो गई। इस हादसे में 18 लोग घायल भी हुये हैं। दक्षिणी पेरू के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर कर्नल जूलियो प्राडो ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह हादसा कल सुबह लगभग चार बज कर 20 मिनट पर लीमा से 246 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में हुआंकावेलीका क्षेत्र के एकोरिया जिले में हुआ। सड़क सुरक्षा नियम कमजोर होने के कारण पेरू में अक्सर बस दुर्घटनाएं होती हैं। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2008 और दिसंबर 2012 के बीच हुई बस दुर्घटनाओं में 5,435 लोग मारे गये हैं और 13,520 लोग घायल हुये हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 09:54