Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 23:06

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ कि खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने मंगलवार को उनका अभियोग निर्धारण टाल दिया और शुक्रवार तक सुनवाई टाल दी।
जीओ न्यूज के मुताबिक, मुशर्रफ का बचाव कर रहे वकीलों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के अभियोग निर्धारण से पहले विशेष अदालत की न्यायसीमा का निर्धारण किया जाना चाहिए।
अगली सुनवाई में अदालत इस बात पर फैसला सुनाएगी कि मुशर्रफ के खिलाफ मामला सैन्य अदालत में चलाया जा सकता है या नहीं।
वर्ष 2007 में संविधान निलंबित करने और देश पर आपातकाल थोपने के लिए मुशर्रफ (70) घोर राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं जिसके साबित होने पर उन्हें मौत तक की सजा सुनाई जा सकती है।
इससे पहले मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद की विशेष अदालत में हाजिर हुए। मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है।
`डॉनऑनलाइन` के मुताबिक, इस दौरान 1,200 पुलिसकर्मी और आतंकवाद रोधी दस्ते के अधिकारी ड्यूटी पर थे और अदालत परिसर में 400 से ज्यादा कर्मचारी तैनात थे।
पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई न्यायाधीश फैसल अरब के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ कर रही है।
रावलपिंडी स्थित आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी से लेकर अदालत तक के मार्ग में मुशर्रफ के लिए कड़ी सुरक्षा की गई थी। दो जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद से मुशर्रफ रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि अदालत की पहले की कार्यवाहियों में हाजिर न होने के कारण, सात फरवरी को अदालत ने मुशर्रफ को 18 फरवरी से पहले अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 23:06