Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 13:13

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ बुधवार को एक विशेष अदालत में पेश नहीं हुए। उनके कानूनी दल ने उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मामले की सुनवाई पांच हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है।
मुशर्रफ संविधान को निलंबित करने, उलटने और निरस्त करने, नवंबर 2007 में देश में आपातकाल लगाने और शीर्ष अदालतों के न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के लिए देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
70 वर्षीय मुशर्रफ के वकीलों ने आज अदालत में उनकी पेशी से छूट और पांच हफ्तों के लिए मामले की सुनवाई स्थगित करने के लिए एक आवेदन दायर किया। आवेदन में कहा गया कि मुशर्रफ ने 3 नवंबर, 2007 को देश के सैन्य प्रमुख की हैसियत से आपातकाल लगाया और इस मामले में उन पर सैन्य अदालत में ही मुकदमा चलाया जा सकता है। दोषी पाए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन कारावास या मौत की सजा मिल सकती है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व सैन्य शासक पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 13:13