परवेज मुशर्रफ को अदालत में उपस्थित होने से छूट मिली

परवेज मुशर्रफ को अदालत में उपस्थित होने से छूट मिली

परवेज मुशर्रफ को अदालत में उपस्थित होने से छूट मिलीइस्लामाबाद : पाकिस्तान में साल 2007 में न्यायाधीशों को नजरबंद किए जाने के मामले की सुनवाई कर रही एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को निजी तौर पर उपस्थित होने से छूट दे दी है।

मुशर्रफ के वकील इलियास सिद्दीकी आज अदालत में उपस्थित हुए और पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ की चिकित्सा रिपोर्ट न्यायाधीश अतीकुर रहमान को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर न्यायाधीश ने 70 साल के मुशर्रफ को आज की सुनवाई में उपस्थित होने से छूट दे दी। इसके बाद सुनवाई 10 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। बीते दो जनवरी को हृदय संबंधी परेशानी के बाद मुशर्रफ को रावलपिंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 18:32

comments powered by Disqus