अलकायदा, तालिबान पर कार्रवाई से इंकार किया था मुशर्रफ ने : गेट्स

अलकायदा, तालिबान पर कार्रवाई से इंकार किया था मुशर्रफ ने : गेट्स

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स का कहना है कि पाकिस्तान के तत्कालीन शक्तिशाली सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने न केवल अलकायदा और तालिबान के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार किया था, बल्कि आतंकवादी संगठनों के साथ समझौता किया जिससे ये संगठन अफगानिस्तान में फिर से खड़े होने में सफल रहे थे।

अपनी आत्मकथा में गेट्स ने लिखा कि फरवरी 2007 में उन्होंने मुशर्रफ से तीन तालिबानी और चरमपंथी नेताओं को पकड़ने सहित कुछ स्पष्ट आग्रह किये थे और मांग की थी कि उनकी सरकार क्वेटा तथा पेशावर में तालिबान के मुख्यालयों को बंद करे। लेकिन तत्कालीन पाकिस्तानी शासक ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने वर्ष 2007 में इस्लामाबाद में मुशर्रफ के साथ उनकी बैठक के संदर्भ में लिखा कि मैंने उन्हें कुछ खास मामलों में कार्रवाई की सूची सौंपी थी, ये कार्रवाई एक साथ मिलकर कर सकते थे और अमेरिका कार्रवाई के लिए तैयार था। अकेले में मुशर्रफ ने पाकिस्तान की नाकामियों और सीमा पर समस्याओं को स्वीकार किया लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि अगर अफगान सीमा की ओर से 30-40 तालिबानी लड़ाके आते हैं तो पाकिस्तानी सीमा का एकमात्र सिपाही क्या कर सकता है।

गेट्स ने अपनी आत्मकथा ‘ड्यूटी : मेम्वायर्स आफ द सेक्रेटरी एट वार’ में लिखा कि मैंने जवाब दिया कि आपको अपने सिपाही को हमें जानकारी देने के लिए कहना चाहिए और हम तालिबानियों पर हमला करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 19:03

comments powered by Disqus