Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 09:36
इस्लामाबाद/कराची : सांसत में फंसे पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ कुछ दिनों की यात्रा पर कराची पहुंचे। इस दौरान वह अपनी बेटी के साथ ठहरेंगे और नौसेना के अस्पताल में उनके कुछ जांच भी होने हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70 वर्षीय मुशर्रफ को लेकर विशेष विमान बीती रात कराची पहुंचा।
मुशर्रफ के चार्टर्ड विमान के उतरते ही पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा ईकाई के कमांडो, बम-निरोधक दस्ता, अर्धसैनिक बल रेंजर्स, पुलिस और पूर्व राष्ट्रपति के अंगरक्षक कायद-ए-आजम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चारों ओर फैल गए। हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सभी सड़कें अवरूद्ध कर दी गयी थीं और आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। यहां तक कि कमांडो ने इलाके के सभी पेट्रोल पंप भी बंद करा दिए थे।
मुशर्रफ के करीबी सूत्र ने बताया कि वह ‘छोटी यात्रा’ पर कराची जा रहे हैं और जल्दी ही इस्लामाबाद लौटेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 70 साल के मुशर्रफ अपने परिजन, दोस्तों और अपनी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों से मिलेंगे। पहले ऐसी रिपोर्टें थी कि मुशर्रफ इलाज के लिए कराची के पीएनएस शिफा अस्पताल शिफ्ट करेंगे। मुशर्रफ के निकटस्थ लोगों ने इस रिपोर्ट से इनकार किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 09:36