मुशर्रफ को विदेश भेजने के बारे में डॉक्टर करेंगे फैसला

मुशर्रफ को विदेश भेजने के बारे में डॉक्टर करेंगे फैसला

मुशर्रफ को विदेश भेजने के बारे में डॉक्टर करेंगे फैसलाइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह के वकील ने शुक्रवार को कहा कि परवेज मुशर्रफ का इलाज कर रहे चिकित्सक हृदय रोग के इलाज के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से विदेश जाने की सलाह दे सकते हैं और अदालत को ऐसी सलाह माननी होगी।

मुशर्रफ की कानूनी टीम के सदस्य अहमद रजा कसूरी ने कहा कि रावलपिंडी स्थित आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के चिकित्सक 70 वर्षीय पूर्व सेना प्रमुख को इलाज के लिए विदेश जाने का सुझाव दे सकते हैं।

उन्होंने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सक का सुझाव आखिरी होगा और अदालत उसका पालन करेगी।’’ 2007 में आपातकाल लगाने को लेकर देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे मुशर्रफ गुरुवार को जब विशेष अदालत जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मुशर्रफ की प्रवक्ता आसिया इशाक ने बताया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। मुशर्रफ की कानूनी टीम को रविवार शाम तक उनकी मेडिकल रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है और वे इसे सोमवार को अगली सुनवाई की तारीख के दौरान विशेष अदालत में पेश करेंगे। कसूरी ने कहा कि चिकित्सक की रिपोर्ट को कोई चुनौती नहीं दे सकता।

मुशर्रफ की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन वह खतरे में नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि मुशर्रफ को फिलहाल रक्त को पतला करने वाली दवाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुशर्रफ अत्यधिक तनाव में थे जिसके चलते उनके सीने में दर्द उठा।

डॉन न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुशर्रफ के हृदय की तीन नलिकाएं अवरूद्ध हो गई हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।

खबर में बताया गया है कि दुबई या लंदन में उनके इलाज की संभावना के बारे में विचार किया जा रहा है। मुशर्रफ देशद्रोह का सामना करने वाले प्रथम जनरल हैं। दोषी साबित होने पर उन्हें उम्र कैद या मौत की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 19:17

comments powered by Disqus